
बहतुकला थाना पुलिस ने 2 साल से वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/बहतुकला थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धर पकड़ के अभियान के तहत बुधवार को दो साल वांछित हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बहतुकला थाना प्रभारी धीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि थाने में दर्ज प्रकरण 10/22 धारा 143, 332, 353, 427 आईपीसी मे धारा 299 सीआरपीसी मे दो साल से वांछित अभियुक्त जमशेद पुत्र दाउद जाति मेव 37 साल निवासी मानकपुर थाना बहतुकला को गिरफ्तार किया।