Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

एनसीसी शिविर संचालन की बागड़ोर संभाली कैडेट ने, एक दिन के लिए बने शिविर अधिकारी

$
0
0

एक दिन के लिए कैडेट बने कैंप कमांडेंट, एएनओ, एनसीओ, जेसीओ

भीलवाड़ा । स्थानीय शास्त्री नगर स्तिथि एनसीसी यूनिट पांच राज स्वतंत्र कंपनी द्वारा दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सी ए टी सी) दिनांक 04 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे 600 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे है। एनसीसी यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया की इस शिविर में मुख्य बात यह है कि एनसीसी कैडेट को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाने एवं, विभिन्न अधिकारी पद की जिम्मेदारी कार्यों के लिए एनसीसी शिविर में एक दिन के लिए विभिन्न कैडेट को शिविर कमान अधिकारी, एएनओ,जेसीओ, एनसीओ, सीएचएम आदि पद दिए गए तथा पदों के अनुरूप शिविर की जिम्मेदारी का नेतृत्व कैडेट द्वारा एनसीसी ऑफिसर की देखरेख में किया गया।एनसीसी कैडेट केलिए यह एक दिन गोरवमयी एवं अविश्वस्मरनीय रहा। यूनिटी एवं डिसिप्लिन से ओतप्रोत शिविर में कैडेट जमकर दम ख़म दिखा रहे है तथा एक दिवसीय अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों, निर्देशों ,आदेश आदि को शिविर में दे रहे है। कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंदर शर्मा की इस पहल पर सभी एनसीसी कैडेट ने यह अवसर देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles