
अजीज भाटी
रोपा । पारोली थाना कस्बे में जहाजपुर रोड पर माता जी का खेड़ा के पास मोटरसाइकिल एक्सीडेंट से एक युवक घायल हो गया । जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुरा पारोली निवासी सत्यनारायण पुत्र रामा धाकड़ उम्र 45 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर पारोली जो कि मंगलवार रात करीब 8:30 बजे के लगभग रोपा से पारोली की ओर बाइक से आ रहा था माताजी का खेड़ा के पास बाइक एक्सीडेंट होने से घायल हो गया इसी दौरान सूचना मिलते ही पारोली थाने के एएसआई गोपाल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे घायल को पुलिस के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया वहां डॉ चंद्र मोहन गुप्ता, डॉक्टर वीर सिंह, नर्सिंग ओफिसर सांवरमल गुर्जर ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर भीलवाड़ा रेफर किया गया।