Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

फिर से डीएलसी दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर प्रोपॅर्टी एसोसिएशन ने जताया विरोध, डीएलसी दरें बढ़ने पर प्रॉपर्टी क्षेत्र में भारी मंदी का खतरा जताया

$
0
0

 

भीलवाड़ा, 9 जुलाई।

अप्रेल माह में 10 प्रतिशत डीएलसी दरें बढ़ाने के कुछ माह ही एक बार पुनः इन दरों में वृद्धि के प्रस्ताव पर भीलवाड़ा प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन ने विरोध जताते हुए इसे जनविरोधी कदम बताया है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री, जिला कलक्टर, सांसद, विधायक आदि को ज्ञापन भेजकर पुनः डीएलसी दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है।

एसोसिएशन के सचिव महावीर कच्छारा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में ओर शहर में एक अप्रेल 2024 सक डीएलसी दरें 10 प्रतिशत बढ़ाई गई थी। हाल ही ये जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली की जिला कलक्टर को पुनः डीएलसी दरें बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने को कहा गया है। इसके तहत भीलवाड़ा शहर में रामनगर, पुलिसलाइन, चपरासी कॉलोनी, गायत्रीनगर, प्रेमनगर आदि में वर्तमान डीएलसी दरों में 45 प्रतिशत एवं शेष जगह 25 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाना प्रस्तावित है। कच्छारा के अनुसार डीएलसी दरों में फिर से भारी वृद्धि होती है तो पहले ही मंदी की मार झेल रहे प्रॉपर्टी मॉर्केट के व्यवसाय पर गहरा प्रतिकूल असर तो होगा ही साथ ही अपने सपनों का आशियाना खरीदने की सोचने वाले आम व्यक्ति की जेब पर भी भार बढ़ेगा ओर भूखण्ड या आवास खरीदना अधिक कठिन ओर महंगा हो जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से इस जनविरोधी प्रस्ताव पर अमल करने से राज्य सरकार को रोकने के लिए पहल करने का आग्रह किया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles