Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सिर पर चरण पादुका रखकर अयोध्या दर्शन के लिए पैदल निकला युवाओं का जत्था

$
0
0

राम भक्त ले चला राम की निशानी, मन में भक्ति का भाव लिए तीन युवा निकले अयोध्या के लिए

करेड़ा । करेड़ा उपखंड क्षेत्र के ज्ञानगढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत गोराना गांव निवासी ,दिनेश सुथार, शिव लाल सुथार,किशन सिंह राव, भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम के लिए पैदल 1000 किलोमीटर की यात्रा तय करने के लिए अपने घर से हुए रवाना, वही दिनेश सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पूर्व में भगवान श्री राम का अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर बनने की संकल्पना को लेकर हम सभी युवा साथियों ने यह संकल्प लिया था कि मंदिर बनने के बाद भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ चरण पादुका हमारे द्वारा पहनाई जाए ऐसी मन में प्रतिज्ञा की थी वही हर्ष का विषय है कि भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में भव्य रूप से बनकर तैयार है एवं भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान है चरण पादुका अर्पित करने के लिए हम तीन मित्रों ने गांव से पैदल यात्रा करने का निश्चय किया एवं इसी के तहत हम उद्देश्य लेकर निकले हैं कि भगवान श्री राम के मंदिर पहुंचकर अयोध्या धाम में चरण पादुका अर्पित करेंगे वही अयोध्या जाने वाले युवाओं का गोराना गांव में परिजनों के द्वारा स्वागत अभिनंदन करके रवाना किया वही दिनेश सुथार ने बताया कि 1000 किलोमीटर की लंबी दूरी एक माह में तय करके हम अयोध्या धाम पहुंचेंगे एवं विश्व कल्याण की शांति के लिए भगवान के नाम से प्रार्थना करेंगे इसी के तहत युवाओं का कटार गांव में राम भक्तों ने माला पहनाकर भगवान श्री राम के जयकारों के साथ स्वागत अभिनंदन किया|वही स्वागत करने के दौरान कन्हैयालाल टॉक, राजू खींची, कुलदीप सिंह, ईश्वर मेवाड़ा ,दुर्गेश मेवाड़ा, चंद्रपाल सिंह, पवन सेन, सहित विभिन्न लोगों ने जगह-जगह पर राम भक्तों का किया स्वागत अभिनंदन ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles