
भीलवाड़ा नगर परिषद ने गंगापुर चौराहा से विशाल मेगा मार्ट तक पिला पंजा चला कर हटाए अतिक्रमण
भीलवाड़ा( महेन्द्र नागोरी)
स्मार्ट हलचल/शहर सौन्दर्य करण को लेकर नगर परिषद द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को गंगापुर चौराहा से विशाल मेगा मार्ट तक सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को पीले पंजे से हटाया गया।
परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि सड़क पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से आवाजाही बाधित हो रही थी जिस पर परिषद द्वारा गंगापुर चौराहा से विशाल मेगा मार्ट चौराहे
तक सड़क के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण को हटाकर मार्ग की आवाजाही को सुनिश्चित किया एवं अतिकर्मियों पर पेनल्टी लगाकर उनको भविष्य में अतिक्रमण नहीं किए जाने हेतु पाबंद किया गया।