
बीगोद@स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों पर सोमवार को तालाबंदी कर सरपंच संघ ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। सरपंच संघ के हरजी रेबारी के अनुसार ग्राम पंचायत भवनों पर तालाबंदी कर विरोध जताया गया। सरपंच संघ की चेतावनी है की उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो 10 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी और विधायक को ज्ञापन दिया जाएगा।
18 जुलाई को विधानसभा भवन का घेराव भी किया जाएगा।
सरपंच संघ की मांग है की दो साल की बकाया राशि देने और प्रधानमंत्री आवास की नवीन स्वीकृति और खाद्य सुरक्षा पोर्टल को फिर से खोलने की मांग की जा रही है।