
धनराज भंडारी
सुनेल 8 जुलाई ।
स्मार्ट हलचल /सुनेल कस्बे की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में बजरंग दल के पौधारोपण के कार्यक्रम के दौरान बजरी माफिया ने अचानक आकर पौधारोपण कर रहे एक कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया, लाठियां व डंडों से व्यक्ति को घायल कर दिया जिसमें बीच बचाव में आए दंपति को भी धक्का मुक्के करके जाति सूचक शब्दों के साथ अभद्र गलियां दी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में आकर बजरी माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार बद्रीलाल कारपेंटर सुबह साढ़े 7 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी माता जी मंदिर में पौधे लगा रहे थे उसी दौरान मोहल्ला वासी दशरथ राव, वर्षाराव, दुर्गालाल, गुडडी बाई, संजुबाई लुहार भी थे. उनकी सुरक्षा के बारे तार बाउंड्री बातचीत कर रहें थे.
उदयलाल, भीमराज पुत्र उदयलाल लुहार, दुर्गेश लुहार, प्रकाश लुहार , मनीष लुहार पुत्र पीरुलाल, कालु लुहार पुत्र पीरुलाल, प्रेमबाई पत्नि पीरुलाल, राधाबाई पति उदयलाल,उदयलाल आए मेरे साथ मारपीट की गई. यह सभी बजरी माफिया है इनका उद्देश्य इस पार्क में कब्जा करने का हैं.इन्होने मेरे साथ मारपीट की गई.में वहां से जाने लगा तो मुझे रोक लिया तथा भीमराज व प्रकाश ने मेरे कान पर डण्डे से मारी जिससे मेरे कान पर चोट आई लात घूंसो से मारपीट की।इसी बीच दशरथ राव और उनकी पत्नि बचाव में आई तो उन्हे भी गाली गलौच की जाति सुचक शब्द ढोलडा, एव अभद्र भाषा का प्रयोग किया. वर्षा राव को भद्दी भद्दी भाषा बोलकर बदनाम किया. जैसे ही बंजरग दल ,विश्व हिन्दु परिषद एवं अन्तराष्ट्रीय हिन्दु परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता वहा आये तो वो भागते हुये कहते गये कि सभी को तलवार से काट देगे । पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया ।