Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पालिका क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण, पौधा लगा चैयरमेन ने की हरित जहाजपुर का आगाज़

$
0
0

पालिका क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण, पौधा लगा चैयरमेन ने की हरित जहाजपुर का आगाज़

(आज़ाद नेब)

स्मार्ट हलचल/नगर पालिका क्षेत्र को को हरित बनाने के उद्देश्य से पालिका की आरक्षित भूमि पर बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। नीम का पौधा लगाकर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने इसकी शुरुआत की।

पालिका ईओ राघव मीणा ने बताया कि इस मानसून में अधिकाधिक वृक्ष लगवाने का लक्ष्य एवं शाहपुरा ज़िले को हरित बनाने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में पौधारोपण करने के लिए पालिका क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (शहरी नरेगा) श्रमिको की सहायता से पौधारोपण किया जा रहा है।

पालिका कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रखर भारद्वाज ने बताया कि पालिका क्षेत्र के तीन जगहों सघन वृक्षारोपण के लिए चयन किए गए है, एवं देवली रोड़, संतोष नगर से रावत खेड़ा रोड़, छाबड़िया रोड़ सहित विभिन्न सार्वजनिक एवम अनयूज्ड लैंड पर वृक्षारोपण शहरी नरेगा लेबर से गड्ढे खुदवाकर पौधें लगाने का कार्य ज़ोर शोर से चल रहा है। पौधारोपण को देखते हुए वर्तमान पखवाड़े में 250 से अधिक लोगो को रोजगार दिया गया है और आने वाले पखवाड़े में 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस दौरान पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश पत्रिया, वाइस चेयरमैन राजीव कांटिया, जेईएन महेंद्र गुर्जर, चंबल परियोजना मैनेजर शिवकुमार, अयन जितेंद्र मीणा सहित नरेगा के कार्मिक मौजूद थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles