Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

प्रधान निलंबन मामला: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन, मुख्यमंत्री का जलाया पूतला

$
0
0

प्रधान निलंबन मामला: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन, मुख्यमंत्री का जलाया पूतला

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर \स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति प्रधान सीता देवी के निलंबित करने का मामले को लेकर आज जहाजपुर के बाजार आधे दिन बंद रहे, बारह देवरा से विरोध यात्रा निकाली, उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद पुतला फूंका गया और उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

राज्य सरकार ने प्रधान सीता देवी गुर्जर को नियमित बेठकें आयोजित नहीं करने सहित अन्य मामलों को लेकर पद से निलंबित करने के मामला तूल पकड़ा जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस कार्यक्रताओ के आह्वान पर जहाजपुर कस्बे के बाजार बन्द रहा तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारह देवरा से उपखण्ड कार्यालय पंहुच कर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को ज्ञापन सौंपा।

ये है पूरा मामला

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की माता जहाजपुर पंचायत समिति की प्रधान सीता देवी गुर्जर को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उपसचिव ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया। इस आदेश को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय स्थित बाराह देवरा मन्दिर पर पंहुचना शुरू हुए सामूहिक रणनीति तैयार कर मन्दिर से आदेश के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदर बाजार, बस स्टेण्ड, होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहुचे नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान लोगों में आदेश को लेकर भारी विरोध नजर आ रहा था

इस दौरान उप प्रधान रामप्रसाद मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिह,
पार्षद अनिल उपाध्याय, पूर्व पार्षद बाबूलाल खटीक, रमेश गुर्जर, दीपक पंचौली, अतुल जोशी, पुर्व डी आर पृथ्वीराज सिंह मीणा, सरपंच बाबूलाल मीणा, अजीत मीणा, उपसरपंच सावन टाक, रईस चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles