
बेरा । भेरूलाल गुजेर
मांडल थाना क्षेत्र के बेरा गांव में कालू पुत्र देवीलाल बलाई व उसके काका रतनलाल पिता बालू राम बलाई जब अपने घर में बैठे हुए थे तभी गोपाल पुत्र गोवर्धन शर्मा, मुकेश पुत्र गोपाल शर्मा, कांता पत्नी गोपाल शर्मा, अशोक पुत्र गोपाल शर्मा हमसलाह हो धार धार हथियार लेकर अनाधिकृत घर में प्रवेश कर गाली गलौज करते हुए काका भतीजा पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे काका रतनलाल बलाई के शिर में चोट मारी जिससे सर फट गया तथा एक हाथ का अंगूठा कट गया। घर में घुसकर मारपीट करने से हो हल्ला मच गया आसपास के गांव के लोग दौड़ कर घर में आए तथा बीच बचाव किया। बीच बचाव करने के दौरान उपरोक्त सभी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल रतनलाल को मांडल के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पर इलाज हेतु भर्ती कराया जहां पर इलाज जारी है। इस संबंध में प्रार्थी कालू लाल बलाई ने मांडल थाना पुलिस में रिपोर्ट प्रस्तुत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कारवाही शुरू कर दी है।