Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

दिल्ली में महवा मंडावर क्षेत्र की संस्थाओं को मिला सम्मान

$
0
0

दिल्ली में महवा मंडावर क्षेत्र की संस्थाओं को मिला सम्मान

नीरज मीणा

महवा।स्मार्ट हलचल/ रविवार को अखिल भारतीय जनजाति विकास संघ दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में देशभर से आने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमे महवा मंडावर क्षेत्र में विगत 10 वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सामाजिक संस्था श्री बालाजी सेवा समिति रायपुर जिसको गत वर्ष भी सम्मानित किया गया और क्षेत्र में विगत 3 वर्षो से नि:शुल्क शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत प्रयास एक कदम बदलाव की और संस्था को प्रसंशा पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरुस्कार प्राप्त करते समय संस्था के सदस्य बिजेंद्र मीना IRS,राकेश रायपुर,राजन मीना,दिनेश चंद सैनी,ओमप्रकाश मीना उपस्थित रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिवदास मीना मुख्य सचिव तमिलनाडु सरकार, हंसराज मीना विधायक सपोटरा,अध्यक्ष पी.आर.मीना IAS, बिजेंद्र मीना IRS,देवप्रकाश मीना IRS,रिंकू कुमारी मीना RAS, टी.आर.मीना,महासचिव हरिप्रसाद मीना,जे.पी.मीना,संजय मीना देहली एम्स,UPSC चयनित प्रतिभा,शिक्षा,सामाजिक,खेलकूद,बोर्ड परीक्षाओं उत्कृष्ट प्रदर्शन और उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाएं और उनके परिजन आदि वरिष्ठ और गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles