Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

धर्म ध्यान का सीजन होता है चातुर्मास- साध्वी कीर्तिलता

$
0
0

तेरापंथ भवन भीलवाड़ा में हुआ साध्वीवृन्द का भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

भीलवाड़ा । जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी कीर्तिलता ठाणा-4 ने रविवार को चातुर्मास हेतु LNT रोड गोखरू निवास से भव्य जुलूस के साथ तेरापंथ नागौरी गार्डन में प्रातः 9.11पर चातुर्मासिक मंगल प्रवेश किया।धर्म संघ के जयकारों,गीतिकाओं और उद्घोष के साथ श्रावक समाज में अपार उत्साह, प्रसन्नता और ख़ुशी की लहर नजर आ रही थी। तत्पश्चात् आयोजित स्वागत समारोह में साध्वी कीर्तिलता ने फ़रमाया कि गुरु इंगित की आराधना से आज हमने वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में मंगल प्रवेश किया है। धर्म की श्रृंखला न टूटे, जुड़ी रहे इसलिए साधु साध्वीयां चातुर्मास करते है।अध्यात्म जगत के संत जन घूम घूम कर स्व और पर कल्याण की भावना लिए सत्य, अहिंसा के लक्ष्य को आत्मसात् करते हुए निरंतर गतिमान रहते है।यह चातुर्मास काल धर्म ध्यान, तप जप,त्याग स्वाध्याय प्रवचन श्रवण का सीजन होता है अध्यात्म की गतिविधियों द्वारा हम अपनी शक्ति को संतुलित करते हुये अपना जीवन निर्माण करे तो यह चातुर्मास उत्कृष्ट दिशा में आगे बढ़ सकता है।धर्मसंघ के रथ में बैठकर हम सब अभय की साधना में रत रहे।आपने मंगल कामना कि संत सानिध्य में खूब संघ प्रभावना हो और यह चातुर्मास सफलतम बने।
चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के शुभ अवसर पर भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने साध्वीवृन्द के 2024 भीलवाड़ा चातुर्मास के प्रति शुभ आध्यात्मिक मंगल कामना व्यक्त की।सभा अध्यक्ष जसराज चोरडिया ने भीलवाड़ा तेरापंथ समाज की ओर से साध्वीवृन्द का स्वागत करते हुए अपनी भावना प्रकट की। स्वागत समारोह में महासभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल,मेवाड़ कांफ्रेंस महामंत्री बलवंत रांका,महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड, तेयूप अध्यक्ष पीयूष रांका,अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी,ज्ञानशाला प्रभारी लक्ष्मीलाल सिरोहिया,भिक्षु सेवा संस्थान अध्यक्ष गौतम दुगड़,महाप्रज्ञ सेवा संस्थान अध्यक्ष नरेश कोठारी,तेरापंथ सेवा संस्थान अध्यक्ष शैलेंद्र बोरदिया,किशोर मंडल संयोजक विदीप्त चोरडिया,निष्ठा गांधी इन सभी ने मंगल भावनाएं व्यक्त की। समर्पित एवं उत्साहित भावों से महिला मण्डल एवं अणुव्रत समिति की बहिनों ने स्वागत गीतिका का संगान किया। साध्वी शांतिलता,पूनमप्रभा,श्रेष्ठप्रभा ने आध्यात्मिक व्यापारी पर आधारित रोचक संवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा मन्त्री योगेश चण्डालिया ने किया।
प्रचार प्रसार मन्त्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि साध्वीवृन्द ने भीलवाड़ा के लगभग 511जैन एवं 103 जैनेत्तर घरों की सार सम्भाल की एवं धर्म संघ का प्रचार प्रसार करते हुये अध्यात्म से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान की।
मंगल प्रवेश के शुभ अवसर पर श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles