
लाडपुरा के खोखरा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक आपस मे भिड़े, हर नए सत्र में होता है नया विवाद
मांडलगढ़।स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोखरा के संस्थाप्रधान धनराज मीणा पर उसी स्कूल के शिक्षक भुवनेश मीणा ने गम्भीर आरोप लगाते हुए उपखण्ड अधिकारी अजितसिंह राठौड़ से जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। इसकी शिकायत पीड़ित शिक्षक भुवनेश मीणा ने मांडलगढ़ थाने में भी दी है । पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर शिक्षा विभाग व प्रशासन जांच में जुटा हुआ है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोखरा के शिक्षक भुवनेश कुमार पिता किशन लाल मीणा उम्र 32 वर्ष वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोखरा में नियुक्त है। इस शिक्षक मीणा ने अपने ही स्कूल के संस्था प्रधान धनराज मीणा पर गम्भीर आरोप लगाए है व मामले में राहत पाने के लिए शिकायत सम्बंधित अधिकारियों को दी है। पीड़ित भुवनेश मीणा ने अधिकारियों को दी रिपोर्ट में बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोखरा मे अध्यापक के पद पर वह कार्यरत है। इसी स्कूल के संस्थाप्रधान धनराज मीणा द्वारा आएदिन स्कूल में बेवजह कार्य के नाम पर प्रताड़ित कर परेशान किया जाता रहा है व हाथ पैर तोड़ने व जान से मारने तक कि धमकी दे रखी है जिसकी शिकायत प्रशासन से कर दी गई है। विदित रहे कि लाडपुरा पीईईओ के खोखरा उच्च प्राथमिक स्कूल में बीते तीन-चार साल से हर नए सत्र में स्टाफ से सम्बंधित लड़ाई-
झगड़े की शिकायतें आती रही है। प्रशासन छात्रहित में मामले को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में माहौल अनुकूल बनाने के लिए सकारात्मक पहल करें ताकि बच्चों का भविष्य अंधकारमय नही हो।