
कार की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक ने चार दिन बाद तोड़ा दम
चार दिन से कोटा के निजी अस्पताल मे जिंदगी से हार गया दुर्घटना मे घायल युवक
स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे के कुम्हार मोहल्ला निवासी दुर्घटना मे घायल युवक ने चार दिन तक जिन्दगी और मौत की जंग लड़ते हुए बुधवार सुबह कोटा के निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कस्बे से रविवार सुबह अंकित प्रजापति समेत तीन युवक प्री बीएसटीसी की परीक्षा देने झालरापाटन और झालावाड़ गये थे। जिसमे एक छात्र और सहयोगी युवक को परीक्षा केन्द्र पर छोड़कर अपने परीक्षा केन्द्र झालावाड़ जाते समय अंकित प्रजापति की बाइक झालरापाटन फ्लाई ओवर ब्रिज पर कार से टक्करा गई। घायल अंकित प्रजापति को राहगीर और कार चालक की मदद से आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 के द्वारा झालावाड़ एसआरजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। यहा से रविवार ही कोटा रेफर कर दिया। कोटा के निजी अस्पताल मे चार दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड रहे अंकित प्रजापति के मौत की खबर जैसे ही बुधवार कस्बे मे पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। मृतक अंकित प्रजापति के इलाज के लिए कस्बे से हरसंभव मदद की गई लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। अंकित पांच भाईयो मे सबसे छोटा भाई था जो कम उम्र मे ही साथ छोड़कर चले जाने से परिवार गहरे सदमे मे है। बुधवार शाम फुलबडौद मार्ग स्थित मुक्तिधाम मे गमगीन माहौल मे अंतिम संस्कार किया गया। जिसकी अंतिम यात्रा मे कस्बे के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।