
सभापति के निर्देश, बरसात से पहले हो जानी चाहिए नाली – नालों की सफाई
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। स्वच्छता का पर्याय बन चुका डूंगरपुर शहर जो सभापति अमृत कलासुआ के नेतृत्व वाले बोर्ड ने स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे प्रदेश में स्वच्छता का सिरमौर बना हुआ है। शहर में सफाई कर्मियो द्वारा 24 घंटे स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है। सभापति ने सफाई शाखा को निर्देशित किया है कि बरसात शुरू हो चुकी है और शहर के समस्त नालो और नालियों की सफाई कराकर मुझे अवगत कराये साथ ही बरसात में लगातार शहर का निरीक्षण किया जाए और जहा भी मिट्टी के कारण नालिया ब्लॉक हो रही हो उन्हें तत्काल साफ़ कराया जाए।
गर्व है सफाई के सच्चे प्रहरियों पर
सभापति अमृत कलासुआ ने परिषद के सफाई प्रहरियों के कार्यो की प्रगति को देखकर गर्व महसूस किया और कहा कि हमारा सफाई कर्मचारी तेज धुप , वर्षा और कड़ाके की सर्दी में अपने फर्ज से पीछे नहीं हटता है। उन्होंने सफाई प्रहरियों को शाबाशी दी और इनके कार्यो को सराहा। सभापति ने सभी कार्मिको को ईमनादार से कार्य करने और अपने उच्च अधिकारियो द्वारा बताये कार्य को समय पर पूर्ण करने हेतु निर्दशित किया।
सजग है सफाईकर्मी, शहरवासी करे सहयोग
सभापति अमृत कलासुआ के नेतृत्व वाले बोर्ड ने स्वच्छता में लगातार तीन बार 50 हजार से कम आबादी वाले शहर में स्वच्छता का सम्मान हासिल किया है पर इस सम्मान को बनाए रखने हेतु शहरवासियों का सहयोग बहुत जरूरी है। सभापति ने बताया कि निसंदेह परिषद का सफाई कर्मी और शहरवासियों के सहयोग से हम लगातार तीन बार दिल्ली में स्वच्छता का सम्मान हासिल किया है , सफाईकर्मी अपना काम बड़ी ही ईमानदारी से कर रहे है पर शहर के कुछ लोगों के कारण स्वच्छता पर दाग लग रहा है, ये वो लोग है जो अपने घरों और दुकान के कचरे को घरों के बाहर या खाली पड़े भूखंड पर डाल रहे, उन्हें बार बार कहने पर भी ये लोग अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे है, ऐसे लोगों पर परिषद एक्शन लेंगी और स्पॉट फाइन वसूलेगी । सभापति ने बताया कि वार्ड और बाजार में कचरा संग्रहण हेतु कचरा संग्रहण की गाड़ियां सुबह – शाम जा रही है , पर कई लोग इन गाड़ियों में कचरा न देने को अपनी शान के खिलाफ समझते है। उन्होंने सख्ती से कहा कि शहर की स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों पर वार्ड कर्मचारी निगरानी रखे हुए और जल्द ही इन पर एक्शन लिया जाएगा।