
अटल सेवा केन्द्रों पर तैनात गार्डों ने कठूमर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अटल सेवा केन्द्रों के गार्डों ने पूरे मानदेय की मांग की
दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति की 47 ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर तैनात गार्डों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पूरा मानदेय दिलाने की मांग की है।ज्ञापन में बताया गया कि 47 ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर तैनात गार्डों को राज्य सरकार के आदेशानुसार 7410 रूपये का वेतन का भुगतान ग्राम पंचायत सम्बंधित ठेकेदार को करती है। लेकिन सम्बंधित फर्म हमें 6500 रूपए के हिसाब पेमेंट करता है। जबकि हमारा किसी भी प्रकार का पीएफ ईएसआई नहीं कटता है। ज्ञापन में गार्डों ने पूरा भुगतान कराने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में रमेश चंद बैरवा, मनीराम प्रजापत, हरपाल चौधरी सौंख, भगत मैथना,राजवीर टीकरी आदि मौजूद थे।