
(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/कस्बे में बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासन के सहयोग से मुख्य बाजार में भेदभाव तरीके से हटाए गए अतिक्रमण से दुकानदारों में रोष हैं। ग्राम पंचायत द्वारा दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय के सामने से जेसीबी की सहायता से कच्चा, पक्का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही। दुकानदारों ने ग्राम पंचायत पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सरपंच पुत्र व प्रशासन द्वारा राजनीतिक द्वेषता से लोगों का अतिक्रमण हटाया गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कई जगह नालों पर हो रहे अतिक्रमण को तोड़ दिया गया तो कई जगह छोड़ दिया गया जिससे ग्राम पंचायत और प्रशासन के प्रति लोगों में रोष बना हुआ हैं। अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा नालों के बाहर रखी मेज, कुर्सी, टेबल, पानी की टंकी सहित अन्य सामान को जब्त किया गया। वही थाना प्रभारी शिम्भूदयाल मीणा के सानिध्य में कानून व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर नारायणपुर सहित हरसोरा, बानसूर का जाप्ता तैनात रहा। इधर सरपंच मन्नी देवी ने बताया कि पूरे कस्बे से ही अतिक्रमण हटाया गया हैं। कई दुकानदारों ने नाले पर चबूतरा एवं स्लैब डालकर लंबी दूरी पर अतिक्रमण कर लिया था बरसात के मौसम को देखते हुए नाला सफाई में बाधा न आए इस लिए उनको भी हटाया गया हैं। इस मौके पर एसडीएम डॉ.लक्ष्मीनारायण बुनकर, नायब तहसीलदार अनिरुद्ध सिंह, कानूनगो अशोक कुमार योगी, पीडब्ल्यूडी एईएन शेरसिंह मीणा, पटवारी नरेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भवानीशंकर सैनी, वार्ड पंच दिनेश भार्गव, बुद्धाराम यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।