
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/समीप के गांव अड्डा के राजकीय प्राथमिक स्कूल को क्रमोन्नत करवाने की मांग को लेकर बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल कर मेंन गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गांव अड्डा के राजकीय प्राथमिक स्कूल को प्रमोट नहीं किया जाएगा तब तक वे अपने बच्चों को इस स्कूल में नहीं भेजेंगे। इसके पश्चात ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैढम एवं वैर विधायक बहादुर सिंह कोली को पत्र भेज कर नहरा क्षेत्र के प्रमुख गांव अड्डा के राजकीय प्राथमिक स्कूल को अबिलंब उच्च माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत करवाने की मांग की।सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह गुर्जर अड्डा, पूर्व सरपंच मानसिंह, उपसरपंच राजहंस, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजाराम अड्डा, अतरूप सिंह, अतरसिंह, साहब सिंह, रामकेश, विकेश पटेल, राजबहादुर, राजभान, रामवीर सहित काफी लोग सुबह 8 बजे के करीब गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल के बाहर एकत्रित हुए तथा विद्यालय को प्रमोट करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा नहीं करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल लिया तथा विद्यालय के मेंन गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव अड्डा में राज्य सरकार ने 1980 में राजकीय प्राथमिक स्कूल खोला था जिसे 44 साल बाद भी प्रमोट नहीं किया गया है। नहरा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव होने एवं गांव की आबादी करीब तीन हजार होने के बावजूद भी राज्य सरकार ने अभी तक गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल को प्रमोट नहीं किया है जिसके कारण गांव में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। गांव के विद्यार्थियों को पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दूसरे गांवों के स्कूलों में अध्ययन करने के लिए जाना पड़ रहा है। इसके कारण गांव के विद्यार्थियों विशेषकर लड़कियों को काफी परेशानी हो रही है। गांव की आबादी को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रमोट किया जाना बहुत जरूरी है।पिछले दिनों भी ग्रामीणों ने स्कूल को प्रमोट करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था तथा तालेबंदी की चेतावनी दी थी।