Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू समाज को बताया हिंसक, हिंदू संगठन भड़के पुतले को जूते से मारा, शव यात्रा निकाली

$
0
0

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नेता प्रतिपक्ष के तौर पर प्रथम बार संसद में बोलने के लिए खड़े हुए राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज को हिंसक बताने पर समस्त हिन्दू समाज ने विरोध जताया है। इसी के तहत भीलवाड़ा में हिंदू जागरण मंच व समस्त हिंदू समाज द्वारा सूचना केंद्र बजरंगी चौराहा पर राहुल गांधी के पुतले की शव यात्रा निकाली। उसे जूते की माला पहनाई और चौराहे पर पुतला दहन किया। इस दौरान गुस्साए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पुतले को जूतों से मारा और विरोध दर्शाया । हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा के महानगर संयोजक मनोज सोनी ने बताया कि सूचना केंद्र बजरंगी चौराहे पर राहुल गांधी के पूतले की शव यात्रा निकाली। जूतों की माला पहनाई और जूते मार मार के आधा जलाया और आधा जमीन में गाड़ने को छोड़ा । हिंदू समाज जो अहिंसक प्रवृत्ति है। उसको हिंसक बता रहे हैं और जो कथित शांति प्रिय समाज है उसकी पैरवी करते हैं। चुनाव आने पर वो नकली हिंदू बन कर मंदिर जाते हैं। विवादित बयान के बाद उनके पुतले को जलाया । यदि राहुल गांधी और राहुल खान ने इस बात को नहीं समझा कि हिंदू समाज की भावना क्या है। तो उसके बाद में हिंदू समाज इनसे सड़कों पर निपटेगा । आज पुतले को जलाया है, कल हो सकता है समाज इन को जला देगा। राहुल सोच समझकर बोले नहीं तो हिंदू समाज अपना उग्र रूप दिखाना जानता है। जब-जब शांति के संदेश से काम नहीं चलता है तो हिंसा दिखानी पड़ती है। हिंदू समाज भी वो रास्ता अपनाना जानता है।

इस दौरान सूचना केंद्र बजरंगी चौराहे पर बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक विरोध प्रदर्शन और पुतले की शव यात्रा निकालते हुए पूतला फूंक कर विरोध दर्शाया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles