Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

जरूरतमंद और निर्धन की सहायता के लिए रोटरी हमेशा रहा अग्रणी- पाटोदी

$
0
0

जरूरतमंद और निर्धन की सहायता के लिए रोटरी हमेशा रहा अग्रणी- पाटोदी

दूसरी बार रोटरी क्लब के अध्यक्ष बने समाजसेवी महेश पटौदी

बून्दी। स्मार्ट हलचल/रोटरी क्लब के सत्र 2024-25 का सोमवार को गणपति पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। नवनियुक्त अध्यक्ष महेश पटोदी और सचिव सुरेश जागोटिया ने गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर नए सत्र की शुरुआत की। इस मौके पर रोटरी सामुदायिक भवन में छायादार पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज भी किया गया। अध्यक्ष पटोदी ने कहा कि क्लब ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपीं है उसका मैं पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा । उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब एक सेवाभावी क्लब है जो हमेशा जरूरतमंद और निर्धन लोगों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभाता है नई कार्यकारिणी द्वारा भी क्लब के अंतर्गत नवाचार किया जाएगा।
इस मौके पर घनश्याम जोशी लक्ष्मी चंद गुप्ता मदन गोपाल शर्मा बलभद्र सिंह हाड़ा विमल भंडारी द्वारका बिरला त्रिलोकचन्द जैन राकेश सुवालका चन्द्रभानु लाठी जगदीश जेैथलिया हाशम भाई असरार अंसारी ध्रुव व्यास ऋतुराज दाधीच जितेन्द्र छाबड़ा परमेश्वर झंवर निखिल मूलचंदानी गोपाल शर्मा नारायण झंवर आदित्य भंडारी कुणाल गोस्वामी महावीर मनिहार प्रेमप्रकाश एवरग्रीन डॉ जुनैद सहित कईं रोटेरियन मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त सचिव सुरेश जागोटिया ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन महेंद्र जैन ने किया।

सराहनीय रहा था पाटोदी का प्रथम कार्यकाल

बूंदी रोटरी क्लब के दूसरी बार अध्यक्ष बने समाजसेवी महेश पाटोदी आमजन की सेवा के लिए हमेशा आगे रहते है। पाटोदी करीब 10 वर्ष पूर्व प्रथम बार रोटरी क्लब के अध्यक्ष बने थे। पाटोदी द्वारा उस समय बून्दी जिले में किये गए सेवा कार्य आज तक लोगो को याद है। हालांकि वर्तमान समय मे बून्दी रोटरी क्लब की गतिविधियों में लगातार आई कमी के बाद पाटोदी को पुनः अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। पाटोदी ने दूसरी बार अध्यक्ष बनने के साथ फिर से लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा का संकल्प लिया।

डॉक्टर्स का किया माल्यार्पण

डॉक्टर्स डे के अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं रोटरी सदस्यों ने जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ प्रभाकर विजय के नेतृत्व में सभी डॉक्टर्स का माल्यार्पण एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। रोटरी सभा भवन में सीए डे के अवसर पर वरिष्ठ कर सलाहकार बी पी गर्ग के नेतृत्व में अध्यक्ष दीपक भूतड़ा प्रवीण मूंदड़ा सहित सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का रोटरी क्लब के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने माल्यार्पण एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles