Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर महिला को किया लहूलुहान,Deadly attack by unknown people

$
0
0

अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर महिला को किया लहूलुहान,

गम्भीर घायलावस्था में बीडीएम रैफर

पावटा,स्मार्ट हलचल/प्रागपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरा खुर्द में एक महिला पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मैं ग्राम फतेहपुरा खुर्द में रहती हूं और कक्षा 12 वीं पढ़ी लिखी हूं तथा एक गृहणी हूं। पीड़िता ने बताया की पति गुडगांव परचून की दूकान में काम करता है। पति 28 जून को ही घर आए थे। 30 जून रात को पति व सास-ससुर तीनों मकान की छत पर बैठे थे और मैं मकान के बरामदे के पास बर्तन धोने में व्यस्त थी। तभी रात्री 9/9:30 के करीबन चार अज्ञात व्यक्ति जिन्होंने अपना चेहरा रुमाल से छुपा रखा था। वो घर में घूसे व मेरे चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरा पति नीचे दौड़कर आया तो ये चारों लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इन लोगों को इधर उधर काफी तलाश करने के बाद भी कहीं नजर नहीं आये। पीड़िता को ईलाज के लिए सीएचसी पावटा में लाया गया। जहां स्थिति गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां महिला उपचाराधिन है। वहीं प्रागपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles