
भारतीय महिला लैक्रोज़ टीम पहुंची उज़्बेकिस्तान
(श्रीराम इंदौरिया)
जयपुर : स्मार्ट हलचल/ओलंपिक खेल लैक्रोज़ की एशियाई महिला सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेने भारतीय टीम उज़्बेकिस्तान पहुंची, जहां टीम का भव्य स्वागत किया गया। आयोजन स्थल समरकंद, उज्बेकिस्तान पहुंचने पर खिलाड़ियों ने स्थानीय हालात में स्वयं को ढाल अपनी चुनौती पेश करने के लिए जोरदार पसीना बहाया, भारत का प्रथम मुकाबला 2 जुलाई को खेला जाएगा। प्रशिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार टीम में कप्तान सुनीता मीणा, डाली गमेती, मीरा दौजा, विशाखा मेघवाल, जुला कुमारी गुर्जर, हेमलता डांगी, दीपिका बामनिया, राधिका जेडे, अलका सिंह, कीर्ति कुरवा, रिद्धिमा भूपेंद्र, देवांशी दवे, राशि गौड़ सम्मिलित हैं। टीम को भारतीय लैक्रोज़ संघ के सेक्रेटरी तौफीक अहमद लारी ने शुभकामनाएं दी हैं।