Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पुरानी रंजिश को लेकर सैफई चौराहे पर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट, तीन किन्नर घायल

$
0
0

पुरानी रंजिश को लेकर सैफई चौराहे पर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट, तीन किन्नर घायल

अर्धनग्न होकर मैनपुरी के किन्नरों ने सैफई थाने के सामने सड़क पर किया प्रदर्शन

11 जून को मैनपुरी के दो किन्नर की इटावा के किन्नरों ने जमकर की थी मारपीट, बाल भी काटे, नही लिखा गया था मुकदमा

पूर्व थानाध्यक्ष ने अगर 11 जून की घटना को गंभीरता से लिया होता तो घटना नही होती

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई ( इटावा)स्मार्ट हलचल।11 जून को हुए मारपीट व दो किन्नरों के बाल काटे जाने की पंचायत को लेकर सैफई में एकत्रित हुए इटावा व मैनपुरी के किन्नरों में थाने के सामने जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाये है। इस मारपीट में दोनों गुटों के तीन किन्नर घायल हो गए। झगड़े के बाद मैनपुरी किन्नर सड़क पर बैठ गए और नारेवाजी करने लगे। थाना प्रभारी कपिल दुबे ने गंभीरता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। और किन्नरों को शांत कराया।

सैफई थाने के गेट पर इटावा मैनपुरी के किन्नरों में जमकर मारपीट हुई मैनपुरी जनपद के किन्नरों ने इटावा के किन्नर व उसके साथ आये गुंडों पर मारपीट का आरोप लगाया। इस घटना में दोनों पक्षों के तीन किन्नर घायल हो गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार 11 जून को करहल की किन्नर मंजरी व शिवानी बधाई मांगने उझियानी गांव में पहुँची थी। आरोप है कि उसी समय इटावा की बेला के साथ लगभग 2 दर्जन किन्नर करन बसरेहर के नेतृत्व में हॉकी तमंचे लेकर आये और उझियानी गांव मे करहल की दोनों किन्नरों पर हमला बोल दिया।और बाल काट दिए और बुरी तरह छाती पर कूद कूद कर मारपीट की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी बायरल हुआ था। इस मामले की लिखित शिकायत चांदनी किन्नर ने थाना सैफई में की थी। लेकिन थाना पुलिस ने किन्नरों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जिसका आज परिणाम सामने आ गया।
कल 26 जून को मैनपुरी के करहल, सिरसागंज, कुसमरा, के लगभग 2 दर्जन किन्नर समझौता करने सैफई आये और गेट खड़े होकर इटावा के किन्नरों का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच पांच छह गाड़ियों में लगभग 30 -35 लोग जिसमे किन्नर व लड़के मौजूद थे। इन गुंडों का मुख्य सरगना करन है। जो कि बसरेहर का रहने वाला है और किन्नर नही है। वही गुंडों को लेकर आया था सभी ने मैनपुरी के किन्नरों के ऊपर हमला बोल दिया बाद में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। जिसमे इटावा का एक व मैनपुरी के दो किन्नर घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक एक भी पक्ष ने तहरीर नही दी है। वहीं इटावा के किन्नरों का आरोप है कि हमला मैनपुरी के किन्नरों ने पहले किया और मेरे साथियों को घायल कर दिया।

👉 अगर पुलिस घटना को गंभीरता से लेती तो नही होती घटना

अगर 11 जून को थाना पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया होता और प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया होता तो यह घटना नहीं होती इटावा के किन्नरों द्वारा दो किन्नरों को सड़क पर डालकर बुरी तरह पीटा गया उसकी छाती पर कूदे उनके बाल काटे गए और उनके साथ बहुत घिनौनी हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ उसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया लेकिन अंदर खाने में इनकी पंचायत चलती रही इस पंचायत के लिए इटावा मैनपुरी के किन्नर इकट्ठे हुए थे जिसमें मैनपुरी जिले के हेड राम दुबे और इटावा की हेड अनारकली दादी को पहुंचना था लेकिन अनारकली के न आने से मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया और मैनपुरी की विशाखा व मुस्कान किन्नर व इटावा की किन्नर शबाना घायल हो गयी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles