
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी भवानी मंडी बाईपास पर रह रहे गाडुलिये लोहार बस्ती में दो ग्रुप आपस में बढ़ गए दोनों तरफ से लाठी भाटा जंग में छह जनों के छोटे आई पुलिस ने दोनों पार्टियों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि भवानी मंडी थाने में पिंटू पुत्र हरजी जाती गाड़िया लोहार निवासी बायपास रोड गाड़िया लोहार बस्ती भवानी मंडी में पर्चा बयान दिया कि आज दिन में मेरे घर पर था समय करीब 12:30 पीएम की बात है हमारे घर के पास ही नीम के पेड़ के नीचे रामप्रसाद के लड़के दूल्हा व विजय कैरडो को पकड़ कर खेल रहे थे मेरे भाई विनोद ने दोनों को समझाया तो दोनों ने अपने पिताजी राम प्रसाद को बुला लिया राम प्रसाद ने आते ही मेरे भाई विजय के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया मेरा भाई वहां से जाने लगा तो कालू सिंह पुत्र अमर सिंह शैतान पुत्र अमर सिंह बना पुत्र अमर सिंह अनिल पुत्र कालू सिंह सुनील पुत्र कालू सिंह दूल्हा पुत्र रामप्रसाद हरिया पुत्र जगन्नाथ भी वहां आगे जिन्होंने पास पड़े पत्थर उठाकर मेरे भाई विनोद के ऊपर फेकने लग गए। हम बीच बचाव करने गए तो हमारे भी चोटे आई हैं उसके बाद हम इलाज करवाने अस्पताल में आए हैं इत्यादि रिपोर्ट पर धारा 143 341 323 336 504 506 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है दूसरे ग्रुप की ओर से भी राम प्रसाद पुत्र अमर सिंह जाति गाड़ियां लोहार निवासी मांडवी रोड बाईपास लोहार बस्ती भवानी मंडी में पर्चा बयान किया कि आज दिन के करीब 12:30 पीएम की बात है मैं घर पर ही था मेरे बच्चे लोकेश विजय व मेरा भानेज लाल सिंह मेरे घर के पास नीम के नीचे खेल रहे थे उसी समय पिंटू पुत्र हरजी कला पुत्र हरजी पुणे पुत्र जगन्नाथ हरजी पुत्र किशन अमर सिंह पुत्र किशन विनोद पुत्र अमर सिंह सभी मिलकर मेरे बच्चों के पास आए व कहने लगे कि तुम कैरडे गैर कर लाओ तुमको 10-10 रुपए देंगे बच्चों ने मना किया तो यह लोग बच्चों को मारने पीटते दौड़े तो बच्चे भागने लगे उन्हें रोक कर इन लोगों ने मारपीट की हम बीच बचाव करने गए तो इन लोगों ने हमारे ऊपर भी पत्थर फेके जिससे हमारे चोटे आई हैं इत्यादि रिपोर्ट पर धारा 143 341 323 504 506 336 आईपीसी अनुसंधान किया जा रहा है।