
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे में जीएसटी विभाग की टीम ने एक व्यापारी के दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की इस दौरान कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम समाचार लिखे जाने तक व्यापारियों के ठिकानों पर जांच कर रही थी। जानकारी के अनुसार कस्बे के व्यापारी ओमप्रकाश के नारायनपुर रोड़ पर किराना दुकान और ऑयल मील कर रखी है। जहां जीएसटी विभाग की टीम मंगलवार को कार्रवाई करने पहुंची। जीएसटी टीम व्यापारी की दुकान पर कागजों की जांच कर रही थी। इसी दौरान व्यापारी का बेटा आया और टीम के साथ हाथापाई कर कागज लेकर फरार हो गया। इस दौरान विभाग की अधिकारी ऋतु यादव ने बानसूर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बानसूर थाना प्रभारी अरुण सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरे चैक किए। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी जीएसटी विभाग की कार्रवाई चल रही है। अभी तक किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही मामले का पता लग पाएगा।