Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

जेआईसीए टीम द्वारा प्रक्षेत्र भ्रमण एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन

$
0
0

जेआईसीए टीम द्वारा प्रक्षेत्र भ्रमण एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन

 महेंद्र धाकड़

चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।आजीविका सुधार परियोजना के अन्तर्गत स्मॉल होल्डर हो र्टीकल्चर एम्पॉवरमेट एवं प्रमोशन अवधारणा आधारित विषय पर गाँव बड़ वाई, ग्रा.प. मुरला, प.स. भोपालसागर मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दिल्ली, जेआईसीए से डॉ उमेश बाबू द्वारा प्रगतिशील महिला एवं पुरुष किसानो से वैज्ञानिक विधि एवं उन्नत तकनीकि से सब्जी उत्पादन के सम्बन्ध मे चर्चा की गई। शेप अवधारणा अनुसार बाजार उन्मुख कृषि करना जिसमे किसानो का दृ ष्टिकोण “उगाओ और बेचो” से “बेचने के लिये उगाओ” मे बदलना है। चितौडगढ़ उद्यान विभाग से उप निदेशक डॉ. शंकर लाल जाट द्वारा कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया की आर डब्ल्यू एसएलआईपी अन्तर्गत उद्यानिकी गतिविधियो जैसे ड्रिप संयत्र, मिनी स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर, मल्चिं ग, लॉ-टनल, प्रशिक्षण, प्रदर्शन, वर्मीबेड, एवं सोलर पम्प ईत्यादि पर अनुदान, तकनिकी जानकारी एवं उन्नत कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन के लिए किसानो को प्रेरित किया। संगोष्टी के आयोजन पश्चात टीम द्वारा परियो जना अर्न्तगत प्रगतिशील किसान भैरूराम जटिया के यहां अपनाई रही विभिन्न गतिविधियो का निरिक्षण एवं भ्रमण किया। टीम मे जयपुर से उप निदे शक उद्यान डॉ पन्ना लाल जाट, पीएमसी जयपुर, पन्तलू, एक्सपर्ट राम किशोर सिंह चितौडगढ़, प्रमोद माथुर, जेण्डर अनिता सोमरा, वरिष्ठ कृषि पर्यवे क्षक सतेंन्द्र गौड, कृषि पर्यवेक्षक अनिल भावरिया को स्तुब यादव, विष्णु मे नारिया एवं राजीविका से रे खाजी एवं रीना जी तथा अर्पण सेवा संस्थान से मुकेश शर्मा, मनिष शर्मा, दिपेश मोहन शर्मा, नविन शर्मा, भानु प्रकाश एवं स्थानीय सरपंच भैरूराम जटिया तथा वार्ड पं च एवं ग्रामों से प्रगतिशील महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles