
मीटर लगाने गए लाइनमैन के साथ की हथापाई
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के कोथल में बिजली का कनेक्शन करने गए लाइनमैन के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी और लाइनमैन का सिर फोड़ दिया साथ ही कागजों को फाड़ दिया। घायल हालात में लाइनमैन को बानसूर उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विभाग के जेईएन राहुल यादव ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि मंगलवार को क़रीब 12.30 बजे लाइनमैन मुखराम गुर्जर कोथल में बुगली देवी पत्नि भीमसिंह के घरेलू कनेक्शन और सर्विस लाइन लगाने गए थे। इस दौरान वहा पर मौजुद राकेश, रामफल, सुबेसिंह सहित कई लोगों ने मीटर लगाने के लिए मना किया और गाली गलौज करने लग गए और मुखराम गुर्जर के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने लग गए और लाइनमैन का सिर फोड़ दिया। जिससे लहूलुहान हो गया और कई जगह चोटे आई है। इस दौरान लाइनमैन के हाथ में कागज लेकर फाड़ दिए और राजकार्य में बाधा पहुंचाई गई। उन्होंने बताया की घटना कि सुचना पर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली जिसकी पुलिस को सूचना दी गई। जहा लाइनमैन लहूलुहान हालात में था। पुलिस में रिपोर्ट दी गई है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।