
वन विभाग ने पकड़े गीली लकड़ियों से भरे दो ट्रैक्टर
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बहराम का बास में सोमवार देर रात वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए गीली लकड़ी से भरे दो टैक्टरों को पकड़ा है। आरोपी जंगल से गीली लकड़ी काटकर ट्रैक्टर ट्राॅली में भरकर बेचने जा रहे थे। इसी दौरान बहराम का बास नाके पर वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। रामपुर नाके के फारेस्टर सुभाष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात को सूचना मिली कि दो ट्रैक्टरों में गीली लकड़ी भरी हुई है और रामपुर की तरफ से आ रही है। इसी दौरान विभाग की टीम ने बहराम में नाकाबंदी कर दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में क़रीब 150 क्विंटल गीली लकड़ियां भरी हुई थी। विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़ लिया। दोनों ट्रैक्टर रामनिवास गुर्जर निवासी अजबपुरा के है और गीली लकड़ी काटकर बेचने जा रहें थे।फारेस्टर ने बताया कि दोनों चालकों को पकड़कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। आरोपियों के खिलाफ़ विभाग की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी।