
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई
नितिन डांगी
मसूदा। स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र मसूदा में संभावित बाढ़ बाढ़ बचाव व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में उपखंड अधिकारी मसूदा कुलदीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई,
उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत ने कहा कि मानसून के दौरान बाढ़ की संभावना की स्थिति में उससे बचाव तथा आपदा प्रबंधन की समस्त तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाए।
उपखंड क्षेत्र के समस्त तालाबों एनिकट की मरम्मत के संबंध में विकास अधिकारी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया साथ ही उपखंड क्षेत्र में जर्जर इमारत के सर्वे कर विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विजयनगर को नोटिस जारी करने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।
विद्युत विभाग को विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने के साथ ही क्षेत्र के समस्त ट्रांसफार्मर्स की फ्री मेंटेनेंस करने मरम्मत के दौरान तेल भी भरकर तैयार करने हेतु निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति मसूदा मधुसूदन तहसीलदार विजयनगर शिल्पा चौधरी तहसीलदार मसूदा श्यामलाल आमेटा एवं इतिश्री सक्सेना एवं सहायक अभियंता बिजली विभाग श्रीकांत शर्मा उपस्थित रहे।