Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर को दी श्रद्धांजलि, पंद्रहवीं पुण्यतिथि पर किया नमन,Former Chief Minister Late Shiv Charan Mathur

$
0
0

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर को दी श्रद्धांजलि, पंद्रहवीं पुण्यतिथि पर किया नमन

स्व. शिवचरण माथुर साहब सच्चे जनसेवक के रूप में सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे: विभा माथुर

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं असम के निवर्तमान राज्यपाल स्व. शिवचरण माथुर की पंद्रहवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को महिला आश्रम प्रांगण में स्थित मूर्ति स्थल पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्था सचिव वन्दना माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में महिला आश्रम संस्था के प्रबंधन सदस्यों, स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। महिला आश्रम संस्था की डायरेक्टर विभा माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में स्व. माथुर साहब द्वारा आधुनिक राजस्थान के निर्माण, एक सफल शिक्षाविद व राजनेता के रूप किये गए कार्यों एवं विशेष रूप से भीलवाड़ा के विकास में उनके योगदान को याद किया गया। इसी तरह महिला आश्रम काॅलेज के बाहर शिवचरण माथुर सर्किल पर स्थित मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं माण्ड़लगढ़ स्थित नारायणी देवी वर्मा उमावि में भी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सभी प्रवृत्तियों के प्रधान उपस्थित थे।
मांडलगढ़ में भी अर्पित की श्रद्धांजलि
मांडलगढ़ में शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान में मंगलवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं असम के निवर्तमान राज्यपाल स्व. शिवचरण माथुर साहब की पंद्रहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। संस्थान सचिव विभा माथुर ने बताया कि शिवचरण माथुर ने राजस्थान के विकास के साथ भीलवाड़ा जिले और मांडलगढ़ क्षेत्र के विकास को भी सदैव केंद्र बिंदु में रखा। आज माथुर साहब हमारे बीच उपस्थित तो नहीं हैं पर वो एक सच्चे जनसेवक के रूप में सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे और हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंधन सदस्यों एवं स्टाफ सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारी, परिजन एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस कार्यालय में अर्पित की पुष्पांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, असम के पूर्व राज्यपाल माननीय शिवचरण माथुर की को पुण्यतिथि पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर त्रिपाठी ने कहा कि राजस्थान के चैमुखी विकास मे माथुर साहब द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय है। साथ ही शिवचरण माथुर द्वारा भीलवाड़ा को विश्व में वस्त्र नगरी के रूप में विख्यात किया, जिसे आज हम टेक्सटाइल सिटी कहते हैं। उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। दुर्गेश पानेरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजेश चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास, अब्दुल सलाम मंसूरी जीपी खटीक, मेवाराम खोईवाल, अनिल राठी, मुकेश खोईवाल, मंजू राठौर, सुरेश बम्ब, सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles