
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की राशि में छूट देने के लिए बिजली निगम का राहत शिविर 26 एवं 28 जून को हिंडौन रीको क्षेत्र स्थित बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में आयोजित होगा। बिजली निगम के सूरौठ सहायक अभियंता सीपी सैन ने बताया कि सूरौठ क्षेत्र के जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को कटे हुए 1 वर्ष से अधिक समय हो गया है उस कनेक्शन की बकाया राशि जमा करने पर ब्याज पर पूर्ण छूट दी जाएगी। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को विच्छेद हुए 1 वर्ष से कम समय हुआ है उनका अंश भुगतान पर तुरंत बिजली कनेक्शन शुरू कर दिया जाएगा। 26 जून एवं 28 जून को हिंडौन कार्यालय में शिविर आयोजित होने के बाद 29 जून को गांव ढिंढोरा स्थित 33 केवी बिजली स्टेशन पर बिजली राहत शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।