
सड़कों पर गड्ढे को लेकर ज्ञापन
नगर परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जनता को गुमराह करने का आरोप
मोनू नामदेव।
शाहपुरा/स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पूर्व पार्षद एवं एडवोकेट दीपक पारिक द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा एवं आरोप लगाया की नगर परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग जनता को गुमराह कर रहे हैं जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक ने बताया कि शाहपुरा जिले के मुख्य मार्ग पर नगर में गहरे गड्ढे हैं जो की दुर्घटना के कारण बनते हैं इस की शिकायत 181 एवं संबंधित विभागों में की लेकिन नगर परिषद ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए कहा ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नगर परिषद के लिए कहा और जनता परेशान हो रही एवं दुर्घटना होती रहती है एडवोकेट पारिक ने आरोप लगाते हुए कलेक्टर, सांसद ,विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष को सूचना देते हुए कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन दिया एवं रोड के खड्डे को ठीक करने का संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को आदेशित करने के लिए आग्रह किया