
महिला कैम्पस ड्राइव का आयोजन: 25 महिलाओं को मिला रोजगार
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सुमेरपुर, हमीरपुर द्वारा महिला कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने जानकारी दी कि इस कैम्पस ड्राइव में कुल 25 महिला अभ्यर्थियों को नियमित नौकरी के लिए चयनित किया गया है।
एम.ए. खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी, ने बताया कि चयनित महिलाओं को ₹12,500 प्रतिमाह के वेतन और अन्य सुविधाओं के साथ जॉब ऑफर किए गए हैं। इस आयोजन से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान हुए हैं।