
(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/कस्बे में बाईपास से बामनवास जाने वाले रास्ते को दबंगों व रसूखदार लोगों ने प्रशासन से सांठ-गांठ कर सार्वजनिक रास्ते को खुर्द-बुर्द करने की बदनियती से रास्ते पर अतिक्रमण कर अवरूद्ध कर दिया है। जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर को ज्ञापन देकर रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं। जिससे कि बामनवास ग्राम पंचायत की तरफ ढाणी व खेतों में जाने वाले लोगों को कृषि वाहन को लाने ले जाने में सुविधा हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत क्षेत्रवासियों व काश्तकारों द्वारा पटवारी व तहसीलदार को भी की गई थी। जिस पर आजतक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण अतिक्रमियों के होसलें बुलंद हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ते को मुलस्वरुप में चालु करने मांग की हैं। इस मौके पर मुखराम जाट, भोलाराम जाट, सुरेश शर्मा, सुबेसिंह जाट, सीताराम मीणा, गिरदारी लाल, दर्शना मीणा, रामजीलाल मीणा, राधेश्याम शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।