
किसान महापंचायत कर रही पंचायत स्तरीय कमेटियों का गठन
14 जुलाई को निवाई क्षेत्र के किसानों की मांगों को लेकर होगी महापंचायत
निवाई/टोंक/स्मार्ट हलचल/किसान महापंचायत के निवाई ब्लॉक उपाध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि 14 जुलाई की होने वाली महापंचायत को लेकर हर ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन तीव्रगति के साथ किया जा रहा है।अब तक ग्राम पंचायत बिडोली से राधाकृष्णन मीणा,लुहारा पंचायत से बजरंगलाल चौधरी,गुंसी पंचायत से रमेश बलाई,खणदेवत से गोपाल जाट,सिदडा से गणेश नारायण मीणा सहित सूरज नारायण जाट पलेई को पंचायत स्तरीय कमेटियों के अध्यक्ष नियुक्त किया जा चुका है। 14 जुलाई किसान महापंचायत सभा का आयोजन उपखंड कार्यालय द्वारा पूर्व में ज्ञापित मांगों को लेकर किया जा रहा है। निवाई तहसील की नहरो द्वारा सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाया जाने,यूरिया डीएपी लेने वाले किसानों के साथ जबरदस्ती नैनो यूरिया जिंक सारीका सहित उत्पादक जबरदस्ती किसानों को दिया जा रहे हैं उन्हें रोका जाने व सूअरो द्वारा फसल चौपट रोकने के लिए उचित प्रबंध किया जाने तथा कृषि मंडी समिति में हो रही अनियमितताओ पर रोकथाम और अन्य स्थानीय समस्याओं को ध्यान में लेकर 41 ग्राम पंचायत तक कमेटी का गठन किया किया जाना एवं जन जागृति अभियान चलाएं जाने का प्रयास किया जा रहा है।रामेश्वर चौधरी युवा प्रदेश अध्यक्ष,रामसहाय चौधरी,अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान,उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष गोविंद चौधरी,ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष शिवराज चौधरी,संगठन मंत्री बाबूलाल मीणा,मुकेश मीणा आदि गांवों का दौरा कर मीटिंग आयोजित कर रहे है1