
आदिवासी मीना समाज की 536 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
नारायणपुर ।स्मार्ट हलचल/नैहडा आदिवासी मीना सेवा समिति थानागाजी के तत्वाधान में मैजोड गेट पर सत्र 2023-2024 में प्रतिभाशाली रहे छात्र- छात्राओं एवं नव नियुक्त सरकारी सेवा के कार्मिकों का पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नैहडा आदिवासी मीना सेवा समिति थानागाजी के अध्यक्ष, नोडल प्रभारी मूलचंद मीना व सचिव रामशरण मीना ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कान्ति प्रसाद मीना, अतिविशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत गुढ़ा-चुराणी सरपंच काली देवी रामेश्वर मीना, कार्यक्रम की अध्यक्षता मैजोड़ ग्राम पंचायत सरपंच मुकेशी मीणा ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने सरस्वती माता व बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पमाला चढ़ाकर प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कक्षा 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मैडल, 80 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व सिल्वर मैडल, 70 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र व ब्राँन्ज मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा नव चयनित राजकीय सेवा के कार्मिकों सहित 536 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहड़ा आदिवासी मीना सेवा समिति थानागाजी अध्यक्ष मूलचंद मीना, आईएएस संदीप मीना, निदेशक समाज कल्याण विभाग सुंडाराम मीना, आएएस हरीओम मीना, आदिवासी मीना सेवा समिति वाल क्षेत्र नारायणपुर अध्यक्ष मातादीन मीना,आदिवासी मीना सेवा समिति जमवारामगढ़ अध्यक्ष रामफूल मीना, एसीबीईईओ महेन्द्र कुमार मीना, प्रोफेसर सोहनलाल मीना, पिपलाई सरपंच विश्राम मीना, ग्राम पंचायत कालेड लक्ष्मण मीना, प्रधानाचार्य अर्जुन लाल मीना, रामस्वरूप मीना, रविप्रकाश मीना, मांगीलाल मीना, व्याख्याता सीताराम मीना, जगदीश मीना, अध्यापक हरीश, रिछपाल मीना, जयराम मीना, शारीरिक शिक्षक सविता मीना, धनपाल मीना, हरकेश फौजी, राजेश ब्याडवाल, कनिष्ठ लिपिक हरदेव मीना, अर्जुन लाल मीना, बृजमोहन मीना आदि मौजूद थे ।