Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कल्याणपुरा ग्राम की कृषि भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर ज़िला प्रशासन ने लगवाई रोक

$
0
0

कल्याणपुरा ग्राम की कृषि भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर ज़िला प्रशासन ने लगवाई रोक

मोनू नामदेव।

शाहपुरा, 24 जून | स्मार्ट हलचल/ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार रविवार को शाहपुरा तहसीलदार रामकुमार ने कल्याणपुरा ग्राम में कृषि भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया और वहां पड़ी निर्माण सामग्री जप्त की |

ग्राम कल्याणपुरा पटवार हल्का कादिसहना की कृषि भूमि आराजी संख्या 839 रकबा 0. 8020 हेक्टेयर जो की कल्याणपुर निवासी खातेदार रामलाल लखमी सोहनी के पुत्र
कन्हैयालाल श्रवण लाल के नाम पर दर्ज है, उक्त भूमि पर 50* 95 = 4750 वर्ग फीट क्षेत्रफल पर अवैध निर्माण ( दुकान+ निर्माण) किया जा रहा था जिसे प्रशासन द्वारा रुकवाया गया |

मौके पर पहुंचे शाहपुरा तहसीलदार रामकुमार पूनिया , भू अभिलेख निरीक्षक ओम प्रकाश योगी , पटवारी गिरिराज गुर्जर व गजेंद्र सिंह शक्तावत ने बिना रूपांतरण करवाएं कृषि भूमि पर अवैध निर्माण को रुकवाया तथा मौके पर मिली निर्माण सामग्री जिसमें 200 कट्टे सीमेंट 6 ट्रॉली बजरी व चार ट्रॉली क्रेशर गट्टी और चार बंडल लोहे के सरियो को जप्त कर निर्माण कार्य रुकवाया एवं खातेदार को निर्माण कार्य नहीं करने बाबत पाबंद किया |


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles