Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान की शुरुआत हुरबा गोशाला में गोभक्तों का किया सम्मान,One Person One Tree Campaign

$
0
0

बन्शीलाल धाकड़

बड़ीसादड़ी।स्मार्ट हलचल/धोबियों का खेड़ा स्थित हुरबा गोशाला में बोहेड़ा के गो भक्त पूरणदास वैष्णव द्वारा गौ शाला में उत्कृष्ट सेवा देने पर हुरबा गो सेवा संस्थान की ओर से रविवार को गोशाला में अभिनंदन किया गया। हुराबा गौशाला के व्यवस्थापक लक्ष्मी नारायण रेगर ने बताया कि शिक्षक पूरण दास वैष्णव गर्मी की छुट्टियों में गौशाला में स्वयं परिवार सहित गौ माता की पूरे मन से सेवा की है। यही नहीं स्कूल समय बाद छुट्टी के दिन जब भी इनको समय मिलता है। ये गो माता के लिए पूरी तरह से समर्पित सेवाएं देते हैं। संस्थान के ओमप्रकाश जणवा ने बताया कि करीब एक माह पूर्व गोभक्त पूरणदास का पुत्र विशाल किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गया। उदयपुर के चिकित्सकों के भी बीमारी हाथ नहीं लगी। ऐसे में विशाल की तबीयत और ज्यादा बिगड़ कर वह बेहोश हो गया। उसे तत्काल अहमदाबाद ले जाया गया, लेकिन वहां पर भी चिकित्सक कुछ कहने की स्थिति में नहीं थे। ऐसे संकट के समय विशाल के प्राण संकट में देख गोभक्त पिता पूरणदास ने गोमाता से मदद की पुकार की और कहा कि गोमाता इस संकट से विशाल को उबार दे तो अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुत्र विशाल को सीधे हुराबा गोशाला ले जायेंगे और पूर्ण स्वस्थ होने तक गोमाता के सानिध्य में रख कर गोमाता की सेवा करेंगे। करीब पन्द्रह दिन बाद विशाल स्वस्थ हुआ और अहमदाबाद अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पूरणदास वैष्णव अपने पुत्र विशाल को हुराबा गौशाला में ले कर आये और 15 दिन तक गोमाताओं की सेवा करते रहें। इस सेवा से प्रभावित हो कर हुराबा गौ सेवा संस्थान की ओर से पूरण दास वैष्णव एवं उनके पूरे परिवार का उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान की शुरुआत करते हुए हुराबा गोशाला में मातृशक्ति एवं गो भक्तों ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के बाद मातृशक्ति का भी संस्थान की ओर से अभिनंदन किया गया। गोशाला से जुड़े डॉ. कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि परिसर में एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान में 20 ट्री गार्ड शोभा लाल धाकड़ रावतपुरा (करजू) ने प्रदान किये। इसी तरह नवकार फर्नीचर के राकेश रातड़िया ने 1000 रुपये व 2100 रुपये शिक्षिका रुचि दवे ने प्रदान किये। डॉ. कौशल किशोर शर्मा इस अभियान को लेकर काफी गंभीर हैं और समाज के लोगों को जागरुक कर बड़े पैमाने पर हुरा बा गौशाला में वृक्षारोपण करवा रहे हैं। इस अवसर पर गो सेवा संस्थान के व्यवस्थापक लक्ष्मी नारायण रेगर, अध्यक्ष दयाल शर्मा (करजू), पशु चिकित्सक किशन रेगर, शिक्षक ओमप्रकाश जणवा, प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार जैन, जेईएन गोविंद धाकड़, राकेश रातड़िया, शिक्षिका रेखा पोखरना, आयुर्वेद नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार जोशी, शिक्षिका रुचि दवे, हुराबा, शिक्षक सतीश शर्मा, योगाचार्य कंवरलाल धाकड़, प्रताप सिंह चौहान, नारायण लाल जणवा, रामेश्वर धाकड़, रघु शर्मा व ईश्वर लाल मेघवाल मौजूद थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles