
भीलवाड़ा :-स्मार्ट हलचल/सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे जन हिताय संस्था की आमसभा की मीटिंग की गई जिसमें कार्यकारणी का विस्तार किया गया! जिसमें सरक्षक डॉ के सी पंवार,कोषाध्यक्ष पद पर उमा शंकर शर्मा, सहसचिव अखिलेश पारीक,उपाध्यक्ष डॉ पंकज ईनाणी, व डॉ नरेंद्र सिंह राणावत, एवं सदस्य में अजय सिंह, योगी गोकूल शर्मा, योगी किशन सुथार साथ ही महिला कार्यकारणी सदस्यों में डॉ सपना पंवार, डॉ स्वाति शर्मा, डॉ दीपा ईनाणी डॉ नीतु राठोड आदि सदस्य नियुक्त किये गये।।