Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सहाड़ा सदर को हटाने की नाकाम कोशिश, सदर ने की थाने में शिकायत

$
0
0

गंगापुर – सहाड़ा मुस्लिम समाज खजांची सलीम मोहम्मद पठान ने बताया कि सहाड़ा आम मुस्लिम समाज के लोकतांत्रिक तरीके से चुने सदर तनवीर पठान को चंद लोगो द्वारा हटाने का प्रयास किया गया। तनवीर पठान पिता सुलतान खां पठान निवासी सहाड़ा को गत वर्ष मुस्लिम समाज सहाड़ा के सदर के पद पर निर्वाचित हुए। सहारा सदर केलिए चुनाव संपादित हुआ तनवीर खा को निर्वाचित घोषित किया। सदर ने अपनी कार्यप्रणाली से समाज में सुधार के नवाचार के कार्य किये व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कव्वाली, ईद पर प्रशासन संघ शान्ति अमन के लिए सामंजस्य बेठाया। पूर्व में किये वक्फ बोर्ड में किए गए धांधली को लेकर समाज की बैठक बुला बेनकाब करने लिए प्रस्ताव लिया। इस से खफा होकर पुर्व कार्यकारणी सदस्यों ने षड्यंत्र कर कानुन के विपरित जाकर निर्वाचित सदर के रहते हुए सहाड़ा निवासी यासीन खा पठान को ग़लत तरिके से साफा पहनाकर सदर घोषित कर दिया। इस घटनाक्रम से सहाड़ा मुस्लिम समाज में रोष उत्पन्न हो गया। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए। शान्ति व्यवस्था व अनहोनी की आंशका से वर्तमान सदर तनवीर खा ने गंगापुर पुलिस थाने में शिकायत की।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles