Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

फैक्ट्री में युवक की तबियत बिगड़ने से मौत,परिजनों नें टायर जलाकर फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन

$
0
0

मुकेश खटीक
मंगरोप।Rcm फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की तबियत बिगड़ गई।फैक्ट्री प्रबंधन नें उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजनों के साथ समाज के लोग फैक्ट्री के बाहर पहुंचकर मृतक के आश्रितो को 15 लाख रूपये मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर टायर जलाकर प्रदर्शन करने लग गए।मृतक के दो बेटे व एक बेटी है।बलाई समाज जिलाध्यक्ष भंवरलाल बलाई नें बताया की भैसाकुण्डल निवासी नारायण लाल(35)पुत्र उगमा लाल बलाई की हमीरगढ़ ग्रोथ सेन्टर स्थित फैक्ट्री में कार्य करते हुए तबियत बिगड़ गई।परिजनों नें फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाया है की प्रबंधन नें गुपचुप तरीके से युवक को जिलाचिकित्सालय में पहुंचा दिया।जहां डॉक्टरों नें युवक को मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।फैक्ट्री प्रबंधन के रवैये से खफा परिजनो एवं समाजजनो नें मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।एहतियात के तौर पर हमीरगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।हमीरगढ़ तहसीलदार विपिन चौधरी नें मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं समाजजनों से समझाइस करते हुए फैक्ट्री प्रबंधन से बातचित कर साढ़े बारह लाख रूपये मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाई गई।12लाख 50 हजार की मुआवजा राशि पर सहमती बनी तब जाकर लोगों नें प्रदर्शन बन्द किया।देर शाम तक पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles