
भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया हुआ है । जिसके लिए जिले भर में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत गुलाबपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 55 किलो डोडा चूरा बरामद किया है और दो तस्करो को गिरफ्तार किया है । गुलाबपुरा थाना प्रभारी नेतराम चौधरी ने बताया की सूचना मिली की एन एच 48 पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हालत में खड़ी है जिसमे दो व्यक्ति अंदर फंसे है इस आधार पर टीम मौके पर पहुंची तो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली । कार के अंदर दो घायल व्यक्ति नजर आए जिन्हे उपचार के लिए गुलाबपुरा अस्पताल पहुंचाया । वही कार के आगे दो नंबर प्लेट लगी मिली जिनमे अलग अलग रजिस्ट्रेशन नंबर मिले । नंबर प्लेट के ऊपर दूसरी नंबर प्लेट तस्करो ने लगा रखी थी ताकि किसी को कोई शक ना हो वही कार की तलाशी में तीन कट्टो में 55 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ । मादक पदार्थ और कार को पुलिस ने जप्त कर लिया । वही हाइवे पर एक ट्रेलर भी मिला जो दुर्घटनाग्रस्त था । इस मामले में दो आरोपियों मनीष विश्नोई निवासी बीकानेर और दिनेश विश्नोई निवासी बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया और एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।