
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में मोचडिया का मंड देवनारायण मंदिर प्रांगण में शनिवार को सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा चारभुजा नवयुवक मंडल बन का खेड़ा एवं समस्त देवभक्तो द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन देवनारायण मंदिर प्रांगण में प्रथम बार आयोजित किया गया, जिसमें देवभक्तो ने उत्साह के साथ 196 यूनिट रक्तदान किया । हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी शंकर लाल जाट एवं सांवरलाल जाट ने बताया कि शिविर में देवभक्तो ने उत्साह के साथ जयकारे लगाते हुए रक्तदान किया । शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा डॉक्टर सीपी गोस्वामी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, कोटड़ी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने किया । सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर में 15 से अधिक दुर्लभ रक्त समूह के रक्तविरो ने रक्तदान किया । हरिप्रकाश सुवालका, नारायण जाट , शंभु जाट, गणेश जाट श्रवण मीणा, गणपत जांगिड़, ओम प्रकाश जाट, लक्ष्मीलाल जाट ने दुर्लभ रक्त समहू बी नेगेटिव एवं भंवर लाल, शंकरलाल , भेरूलाल जाट, प्रहलाद सुथार, साँवर जोशी ने दुर्लभ ओ नेगेटिव एवं अशोक कुमार ने ए नेगेटिव रक्त का दान किया । महिला शक्ति टीना जाट, सीमा जाट , सुगना जाट, पुष्पा जाट ने प्रथम बार रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में आसपास के कई गांवों से रक्तदाता रक्तदान करने पहुचे । रक्तदान शिविर में उपप्रधान कैलाश चंद्र सुथार, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, श्रवण सोनी कोटड़ी, सातोला का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खटीक, देवराज जाट, नारायण आचार्य, कैलाश रेगर, प्रभु रेगर, पवन राव, ओमप्रकाश जाट, भंवर जाट, हीरालाल जाट, गणपत जांगिड़, हेमन्त गर्ग ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया । रक्त संग्रहण रामस्नेही एवं महात्मा गांधी ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया ।