
भीलवाड़ा । बारिश मे सेफ्टी टैंक मे गिरी गाय को गौसेवको द्वारा सफलतापूर्वक निकाला गया । शुक्रवार दोपहर को सिंधुनगर सर्किल के पास से सुचना मिली की एक गाय सेफ्टी टेंक मे गिरी हुई हैं सुचना पर श्री राम गौसेवा समिति के राम लखन, करण, विशाल मोके पर पहुँचे देखा तो गाय के पाव ओर कमर मे चोटे आयी हैं जिससे पुरे टेंक मे खून हो गया बारिश जोर से आने पर मोके पर जेसीबी बुलायी गयी । जेसीबी की सहायता से गाय को सफलतापूर्वक ओर सुरक्षित बाहर निकाला ओर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया । मोके पर राहुल, नरेंद्र सिंह,सुनील सिंह, शंकर जी एवं अन्य गौसेवक मौजूद रहे।