
भैरूलाल गुर्जर
बेरा । बेरा के आसपास के क्षेत्र में प्रीमानसून की पहली बारिश से लोगों को तपन से राहत मिली। बनेड़ा व मांडल रायला क्षेत्र में प्री मानसून की पहली बारिश का शुक्रवार को आगाज हो गया सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही और धूप कभी छाव का सिलसिला चलता रहा । करीबन 3:00 बजे के बाद अचानक मौसम पलटा और तेज हवाओं के साथ बारिश गिरने लगी जिससे सड़को पर पानी ही पानी हो गया । तेज हवा और बारिश के कारण कई मोहल्ले जलमग्न हो गए । बारिश होने से तापमान कम हुआ और गर्मी से भी लोगों को राहत मिली ।