
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र में आज दोपहर हुई प्री मानसून की बारिश से क्षेत्र के जलाशयों में पानी की अच्छी खासी आवक हुई, वही सोपुरा गांव में एक केबिन पर आकाशीय बिजली गिर गई, लेकिन गनीमत रहेगी उसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । क्षेत्र में आज दोपहर प्री मानसून की झमाझम बारिश देखने को मिली, झमाझम बारिश के होने से ढ़ेलाणा गांव में शिवसागर तालाब के ऊपर बने एनीकेट में पानी की अच्छी खासी आवक हुई, जिसे एनीकेट छलकने को आतुर हो गया, वही क्षेत्र के अन्य जलाशयों में पानी की आवक हुई । वही निकटवर्ती सोपुरा गांव में तेजाजी चौक में बंद पड़ी एक लोहे की केबिन पर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें केबिन क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही की इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि बारिश की वजह से लोग पास ही दुकान के बाहर खड़े थे, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था ।।