
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सदर थाना क्षेत्र के सुवाना गांव के तालाब में शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति की लाश पानी में तैरती हुई मिली, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई, पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया । दीवान गुड्डू सिंह ने बताया कि सुवाणा तालाब में एक व्यक्ति की लाश पानी में तैरने की सूचना मिली, सूचना पर मंय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकालकर शिनाख्त का प्रयास किया तो शिनाख्त ना हो पाई और ना ही मृतक के पास कोई दस्तावेज मिले, पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । पुलिस ने बताया कि मृतक के चेहरे पर हल्की सफेद कलर की दाढ़ी है, सिर पर ललाट,टी-शर्ट व धोती पहनी हुई है तथा मृतक के एक हाथ के पर अंग्रेजी में B.L.C ( बीएलसी ) लिखा हुआ है, जिसकी उम्र 45-50 वर्ष होगी, लाश 1-2 दिन पुरानी हो सकती है, पुलिस सोशल मीडिया के जरिए शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही हैं ।