
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित पालना गृह में एक कुमाता एक नवजात मासूम बालक को छोड़ कर चली गई । पालने की घंटी बजने के बाद भीलवाड़ा का चिकित्सा विभाग हरकत में आया और मासूम नवजात की हालत को देखते हुए उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय की मातृ – शिशु इकाई के NICU वार्ड में चिकित्सकों की देखरेख में भर्ती करवाया है । फिलहाल बालक की हालत स्वस्थ है,घटना के बाद चिकित्सा विभाग ने बाल कल्याण समिति को सूचना दी है। पालने में मासूम को कौन छोड़कर गया फिलहाल इसका तो पता नहीं लग पाया है । महात्मा गांधी जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण गौड ने कहा कि 2 से 3 दिन का बच्चा नवजात है । उसको कोई पालना गृह में छोड़कर चला गया । उसको हमने एनआईसीयू में भर्ती किया है और विभाग अध्यक्ष शिशु रोग को निर्देशित किया है कि इसका समुचित उपचार करे । एक आशा वर्कर को भी इसकी देखरेख के लिए लगाया गया है । आज की तारीख में बच्चा स्वस्थ है और पूर्ण रूप से चिकित्सकों की निगरानी में है।