
मुकेश खटीक
मंगरोप।गुरुवार सुबह संगम स्पिनर्स फैक्ट्री में कार्य करते हुए एक श्रमिक की तबियत बिगड़ गई साथी मजदूरों नें उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान श्रमिक की मौत हों गई।श्रमिक की मौत को लेकर मृतक के परिजन एवं साथी मजदूर फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करने लगे।पुलिस के अनुसार मण्डपिया स्टेशन स्थित संगम स्पिनर्स फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक मध्यप्रदेश के मनासा गांव निवासी भीम सिंह(45) पुत्र रामसिंह की हिट वेव के चलते अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोपहर में श्रमिक की मौत हों गई।मृतक की पत्नी पूजा कंवर को पति की मौत की सुचना मिलने पर उसकी चित्कार फुट पड़ी।मृतक के 4 साल व 7 साल की दो बच्चियां है।विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह पुरावत के नेतृत्व में मजदूरों एवं परिजनों नें फैक्ट्री के बाहर 1 घण्टे प्रदर्शन किया।पुरावत नें फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत करके मृतक के परिजनों को 6 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता दिलाई।इस दौरान भोली पंचायत प्रभारी अर्जुन सिंह एवं क्षत्रिय समाज के पधाधिकारी भी मौजूद थे।